एसआईटी सीतामढ़ी में चार दिवसीय बार्कलेज लाइफ स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन एसआईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में किया गया। इसमें इंजीनियरिंग कोर्स के तीसरे और अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार के गाइडलाइन के आलोक में आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम सेशन वी कराये गए।
सुमित प्रकाश ने कहा की सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग उन कौशलों को संबोधित करती है जो व्यक्तिगत और पेशेवर विकास को समर्पित हैं जो आपको सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। ये कौशल आपकी सामरिकता, संचार, नेतृत्व, सहयोग, समस्या समाधान, समय प्रबंधन और टीम कार्य जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण हैं।
सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग का उद्देश्य व्यक्तिगत और पेशेवर उन्नति को प्रोत्साहित करना है जो आपको आपके अभियांत्रिकी और तकनीकी कौशलों के साथ काम करने में मदद कर सकती है। यह ट्रेनिंग आपको सामरिकता, टीम नेतृत्व, संचार, संकल्प, नवाचार और नेतृत्व कौशलों को विकसित करने में मदद कर सकती है।
ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और मॉक इंटरव्यू राउंड के बारे में चर्चा हुई। प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने ट्रेनिंग के सफल आयोजन पर खुशी जाहिर कर कहा कि सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम से छात्रों को व्यक्तिगत विकास में मदद मिलेगी। वहीं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड प्रो• मनोज कुमार पोद्दार ने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग से छात्र-छात्राओं को कम्युनिकेशन स्किल जीडी और पर्सनल इंटरव्यू में सुधार करने में सहयोग मिलेगा। साथ ही केंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान जॉब पाने में मदद मिलेगी। मौके पर मीडिया प्रभारी प्रो• आशीष कुमार एवं प्रो• निशांत कुमार, प्रो• चौधरी अनिकेत अमन और डॉ राजीव रंजन आदि शामिल थे।