पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल और बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान में नार्को आतंकी मॉड्यूल के मुख्य मोहरा राजवीर सिंह उर्फ फौजी को रक्सौल के कस्बा क्षेत्र से दबोचा गया. पुलिस के अनुसार, वह नेपाल के रास्ते विदेश भागने की फिराक में था. तलाशी के दौरान उसके पास से हैंड ग्रेनेड और भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई, जबकि उसके सहयोगी चिराग के पास से भी हैंड ग्रेनेड, पिस्टल और मादक पदार्थ जब्त किए गए. बता दें कि राजवीर सिंह पर अमृतसर और हरियाणा में कई गंभीर आपराधिक और आतंकी मामले दर्ज हैं.
फौजी से आतंकी तक का सफर खत्म
बता दें कि सेना का भगोड़ा और पंजाब-हरियाणा में कई घटनाओं को अंजाम देने वाला नारको आतंकी मॉड्यूल का मुख्य मोहरा राजवीर सिंह उर्फ फौजी को मोतिहारी के रक्सौल के कस्बा से गिरफ्तार किया गया है. राजवीर सिंह के पास से पुलिस ने हैंड ग्रेनेड और हेरोइन भी जब्त किया है. वहीं, उसके सहयोगी चिराग के पास से हैंड ग्रेनेड, पिस्टल और हेरोइन भी बरामद की गई है. इस आतंकी पर अमृतसर, हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं. महिला थाने पर हैंड ग्रेनेड से हमला करने के साथ-साथ अमृतसर के थाने में जासूसी के बाद वह फरार चल रहा था.
रक्सौल में सेना का भगोड़ा गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी राजवीर सिंह उर्फ फौजी रक्सौल के माध्यम से नेपाल जाकर विदेश भागने वाला था. तब तक हरैया थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान में रक्सौल के कस्बा से गिरफ्तार किया. पंजाब और हरियाणा में मामला दर्ज होने के बाद राजवीर सिंह नेपाल में छिप गया था और पंजाब से नेपाल में नशे की तस्करी करता था. पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल ने नार्को आतंक का खतरनाक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है और इस बड़े आतंकी को रक्सौल से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक इसका पाकिस्तान से भी तस्करी का कनेक्शन है.
नेपाल बॉर्डर पर नार्को आतंक पर करारा वार
बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन रक्सौल से हुई यह गिरफ्तारी केवल एक आतंकी की धरपकड़ नहीं, बल्कि उस नार्को-आतंक नेटवर्क पर करारा प्रहार है जो सीमाओं का फायदा उठाकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहा था. नेपाल और पाकिस्तान से जुड़े तस्करी कनेक्शन की जांच अब एजेंसियों के लिए अहम चुनौती है. उसके पास से हैंड ग्रेनेड और हीरोइन की बरामदगी ने एक बार फिर सीमा से सटे इलाकों की संवेदनशीलता को उजागर कर दिया है.सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि राजवीर सिंह से पूछताछ के बाद इस नेटवर्क के कई और चेहरे बेनकाब होंगे.

