गामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुई है। इस बीच नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने लालू परिवार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘लालटेन राज’ में बिहार बदहाली और अंधेरे में डूबा हुआ था, लेकिन NDA सरकार ने राज्य को उस दौर से निकालकर विकास की राह पर खड़ा किया।
संतोष सुमन ने बताया कि शुक्रवार को गया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को बिजली, रेल, सड़क, स्वास्थ्य, आवास और जल आपूर्ति से जुड़े योजनाओं के लिए 13 हजार करोड़ रुपये का तोहफा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संकल्प और सपनों के साथ आगे बढ़ते हुए बिहार नया इतिहास लिख रहा है।
लालटेन राज ने बिहार की पीढ़ियों को पलायन के लिए मजबूर किया
इसी कड़ी में उन्होंने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि लालटेन राज में अपराध और माओवादी गतिविधियों के कारण शाम के बाद लोगों का निकलना मुश्किल था। गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहते थे, गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं होते थे। लालटेन राज ने बिहार की पीढ़ियों को पलायन के लिए मजबूर किया। इसलिए जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य हर गरीब के जीवन में खुशहाली लाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी साफ कहा है कि घुसपैठियों को बिहारवासियों का हक नहीं छिनने दिया जाएगा। बिहार और देश का विकास एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है, और इसी सोच के साथ काम किया जा रहा है।
प्रशांत किशोर ने भी लालू परिवार को घेरा
विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। एक तरफ हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने आरजेडी और लालू परिवार पर हमला बोला, वहीं दूसरी ओर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भी लालू परिवार को घेरते हुए तीखा बयान दिया है।
प्रशांत किशोर ने अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के दौरान कहा कि बिहार के लोगों को लालू प्रसाद से यह सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता कैसे की जाती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद का बेटा 9वीं पास भी नहीं कर पाया, फिर भी वे चाहते हैं कि उनका बेटा ‘राजा’ बने। जबकि दूसरी तरफ, बिहार के आम लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, B.A. और M.A. तक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, उन्हें रोजगार तक नहीं मिल रहा है। साथ ही, उन्होंने जनता से कहा कि “इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।”
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप की गति और तेज होते जा रही हैं। एक ओर विपक्ष लालू परिवार और RJD पर निशाना साध रहा है, तो वहीं सत्ताधारी दल विकास की गिनती गिनाकर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहा है।
