पटना: मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में बुधवार को नीतीश कैबिनेट की मीटिंग हुई. इसकी अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार ने की. कैबिनेट की बैठक में कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. मीटिंग में एससी-एसटी स्टूडेंट्स के लिए हर ब्लॉक में हॉस्टल व आवासीय विद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया. बता दें कि मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि 30 हजार से अधिक आबादी वाले हर ब्लॉक में एससी-एसटी छात्रों के लिए हॉस्टल बनवाया जाएगा.
हॉस्टल व रेसिडेंशियल स्कूल की स्थापना का निर्णय
बता दें कि राज्य में 30 हजार की आबादी वाले 136 ब्लॉक हैं. वहीं, कैबिनेट में यह भी निर्णय लिया गया कि 50 हजार से अधिक की आबादी वाले ब्लॉक में एससी-एसटी स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल व रेसिडेंशियल स्कूल की स्थापना की जाएगी. बता दें राज्य में कि 50 हजार की आबादी वाले कुल 40 प्रखंड हैं.
सीएम नीतीश ने ली विभिन्न योजनाओं की जानकारी
वहीं, कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश ने छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं का बेहतर लाभ देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली.
इससे पहले कुल 21 प्रस्तावों को मिली थी मंजूरी
बता दें कि इससे पहले मंगलवार, 15 मार्च को नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी. जिसमें कुल 21 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी. इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला न्यायालयों से संबंधित था. राज्य में जिला जज और समकक्ष पदों पर कार्यरत 14 लोगों को सरकार ने जबरन रिटायर कर दिया था. इससे पूर्व की मीटिंग में कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में 14 जिला जजों और इनके समकक्ष को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी. इसके अलावा, कैबिनेट मीटिंग में सड़क व पुल निर्माण, बाजार समिति के आधुनिकीकरण जैसे कई प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगाई गई थी.