पटना: उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में बीजेपी से पंगा लेना पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी के लिए भारी पड़ गया है. वीआईपी के तीन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर बीजेपी में शामिल होने की जानकारी दी. बता दें कि वीआइपी के पास केवल यही तीन विधायक और एक विधान पार्षद मुकेश सहनी खुद है. साथ ही बतौर विधान पार्षद सहनी का कार्यकाल कुछ ही हफ्तों में पूरा होने वाला है. इसके बाद वीआइपी का कोई भी विधायक या विधान पार्षद बिहार में नहीं बच पाएगा.
ये विधायक हुए शामिल
मुकेश सहनी की पार्टी के तीन विधायक राजू सिंह, मिश्री लाल और सवर्णा सिंह BJP में शामिल हो गए हैं. वो बीजेपी में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से भी मिले थे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी थे. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने वीआइपी के तीनों विधायकों के भाजपा में शामिल होंने को मान्यता दे दी है. वहीं, इसको लेकर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने ने कहा है कि उन्हें मामले के बारें में कोई भी जानकारी नहीं है. उन्हें अभी तक नहीं पता है कि उनके विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
विधानसभा में अस्तित्व हुआ समाप्त
VIP के तीनों विधायकों के बीजेपी में विलय के बाद पार्टी का बिहार विधानसभा में अस्तित्व समाप्त हो गया है. इसके अलावा अब VIP सिर्फ बिहार विधान परिषद में ही शेष रह गई है. इससे पहले VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मंगलवार को बिहार की बोचहां (आरक्षित) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान साहनी ने कहा, निषाद और राज्य के सबसे पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण का हमारा एक ही एजेंडा है. आज हमारे पास 3 विधायक हैं, कल 40 हो जाएंगे, और फिर एक दिन 124 हो जाएंगे. फिर, मैं राज्य के सभी मुद्दे हल करूंगा.