शिवहर जिले में बुधवार को अपराधियों का तांडव देखने को मिला। जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां गांव में अपराधियों ने दो लोगों पर गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हत्यारों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह वारदात बुधवार सुबह हुई। मृतक का नाम गुड्डू ठाकुर है। उसे चार गोलियां मारी गईं। वहीं, उसका साथ लाल कृष्ण झा भी गोली लगने से घायल हुआ है। उसका गंभीर हालत में सीतामढ़ी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार दो अपराधी पैदल ही आए और वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल ही मौके से भाग निकले।
इस वारदात के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स दोस्तियां गांव पहुंची है। घटनास्थल पर एसडीपीओ सुशील कुमार, कई थानों की पुलिस एवं एसटीएफ जांच में जुट गई। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
दोस्तियां के कुख्यात संतोष झा की पूर्व में हुई हत्या
दोस्तियां गांव में बुधवार को हुए गोलीकांड से गैंगवार की आशंका तेज हो गई है। एक दशक पहले तक सीतामढ़ी और शिवहर जिले में दहशत का पर्याय रहा कुख्यात संतोष झा दोस्तियां का ही रहने वाला था। संतोष की साल 2018 में डुमरा कोर्ट परिसर में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप मुकेश पाठक गैंग पर लगा था। मुकेश पाठक फिलहाल जेल में बंद है। अब दोस्तियां के गुड्डू ठाकुर और लाल कृष्ण झा पर गोलियां चलाने के पीछे किसका हाथ और क्या मकसद है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
