शिवहर जिला वर्ष 2025 में उम्मीद, घोषणा और प्रतीक्षा-तीनों का गवाह रहा। चुनावी साल होने के कारण राजनीतिक घोषणाओं की भरमार रही, पर जमीनी काम अपेक्षाकृत कम दिखाई दिया। अब लोगों की निगाहें 2026 पर टिकी हैं। 2026 `ते ही महिला डिग्री कॉलेज रज्जोर पकड़ने लगी है। आई कार्यकर्ता एवं सामाजिक चिंतक मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने शिवहर में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना को जिले की सबसे बड़ी शैक्षणिक आवश्यकता बताया। उनका कहना है कि बिना उच्च शिक्षा के महिला सशक्तिकरण अधूरा है। रेलवे लाइन निर्माण की धीमी रफ्तार को देखकर लोग आंदोलन करने की तैयारी में जुटे हैं।
शिवहर सीतामढ़ी रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में सुस्ती से लोगों में जनाक्रोश और बढ़ रहा है। सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि कार्य में तेजी नहीं आई तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने बताया गया कि कहतरवा की मुख्य सड़क और जगदीश नंदन पथ 2025 में भी क्षतिग्रस्त रही।
नए साल में मरम्मत और स्थायी समाधान की उम्मीद है। बताया कि 2025 चुनावी वर्ष रहा, इसलिए योजनाओं की घोषणाएं तो हुई, लेकिन धरातल पर क्रियान्वयन सीमित रहा। सकारात्मक पहलू भी रहे, मेडिकल कॉलेज की घोषण, बस स्टैंड का संचालन शुरू होना। इन कदमों को जिले के विकास की दिशा में सकारात्मक माना जा रहा है।रेलवे लाइन निर्माण का चल रहा कार्य।

