नए साल का स्वागत साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी पत्नी, पूर्व अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर, ने परिवार के साथ बेहद खास अंदाज में किया। इस मौके पर नम्रता ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें महेश बाबू अपने बच्चों सितारा और गौतम के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों ने फैंस को उनके निजी जीवन की झलक दी और यह दिखाया कि स्टारडम के बीच भी परिवार के साथ बिताए पल कितने अनमोल होते हैं।
परिवार संग न्यू ईयर सेलिब्रेशन
नम्रता शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैन्स को अपने न्यू ईयर गेटअवे की झलक दिखाई। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वह कृतज्ञता के साथ, परिवार से घिरी हुई हैं और खुले दिल से 2026 का स्वागत कर रही हैं। इन तस्वीरों में परिवार की मुस्कुराहट और साथ बिताए पलों की गर्माहट साफ झलकती है।
बच्चों के साथ स्पेशल पल
एक तस्वीर में नम्रता, बेटा गौतम और बेटी सितारा के साथ पोज देती नजर आती हैं, जहां मां-बेटी ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ एक्सेसरीज़ पहन रखी हैं और तीनों के चेहरे पर खुशियां झिलमिला रही हैं। दूसरी फोटो में सिर्फ सितारा कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं, मानो नए साल के हर पल को खुले दिल से अपना रही हों। सबसे ज्यादा दिल छू लेने वाली तस्वीर वह है जिसमें महेश बाबू अपनी बेटी के साथ बेहद अपनापन भरा, स्नेही पल साझा करते दिखते हैं, जो पिता-बेटी के गहरे बंधन को बखूबी बयान करता है।
2025 की यादों पर भावुक पोस्ट
नए साल से ठीक पहले, 31 दिसंबर 2025 को नम्रता ने एक खास रील शेयर कर बीते साल को प्यार से याद किया। इस वीडियो में पति महेश बाबू, बच्चों सितारा और गौतम, करीबी दोस्तों और पूरे परिवार के साथ बिताए कई अनदेखे पल नजर आए। उन्होंने इसे कैप्शन दिया – “The year that was…” और लिखा कि 2025 सीजन अब खत्म हो रहा है, जिससे साफ झलकता है कि यह साल उनके लिए भावनाओं, यादों और परिवार के साथ बिताए पलों से भरा रहा।[1]
काम के मोर्चे पर महेश बाबू
व्यस्त प्रोफेशनल शेड्यूल के बीच भी महेश बाबू ने परिवार के लिए समय निकाला, ताकि नए साल की शुरुआत अपने सबसे करीबी लोगों के साथ कर सकें। एक्टर अब एसएस राजामौली की भव्य फिल्म ‘Varanasi’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। इससे पहले वे ‘गुंटूर कारम’, ‘सरकारू वारी पाटा’ और ‘सरिलेरु नीकेवरु’ जैसी फिल्मों के जरिए तेलुगु सिनेमा के बड़े स्टार के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर चुके हैं, जिसके बाद उनकी अगली फिल्म को लेकर फैन्स की उम्मीदें आसमान पर हैं।

