पुपरी: पुपरी फेसबुक पेज द्वारा विगत 22 जनवरी को दसवीं के बच्चों के बीच प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कराया गया था जिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह रविवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल पुपरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार के सबसे युवा एसडीएम नसीन निशांत,विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस, पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार,राजबाग युवा संस्थान के मो शाकीर हुसैन,डीपीएस,पुपरी के डायरेक्टर डॉ आर.एच.उजाला,मारवाड़ी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा आदित्य कुमार,गौरी कुमारी,अनीश कुमार पटेल,आदर्श कुमार,रितिक कुमार,गणेश कुमार,आर्यन गुप्ता, अंजनी कुमारी, आनंद राज, कृष्ण कुमार को क्रमशः लैपटॉप,स्मार्टवॉच,रेंजर साईकल,स्मार्टवॉच, ट्रॉफी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि एसडीएम नसीन निशांत के हाथों सम्मानित किया गया साथ ही उनके अभिभावक को भी माला एवं मिथिला पाग पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे परीक्षा में शामिल लगभग 400 प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर कर प्रोत्साहित किया गया।
इस परीक्षा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दसवीं वर्ग में अध्ययनरत मेधावी छात्र एवं छात्राओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना था जहाँ वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके अपने लिए सम्मान प्राप्त कर सकें एवं भविष्य की तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम उठा सकें। यह परीक्षा पुपरी पेज के पाँचवी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में मंच संचालन राहुल चौधरी ने किया। इस मौके पर प्रकाश मोहन मिश्र, संजय भारती, दिलशाद आलम, डीपीएस परिवार के अलावे पेज टीम से मोनू आनंद, प्रवीण गुप्ता,नेमत,विक्की, आकाश, किशन, नवीन नयन एवं अन्य उपस्थित थे।