सीतामढ़ी में अवैध तरीके से प्रतिबंधित मांस को बेचने के लिए ले जाने वाले लोगों को कुछ लोगों ने घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने ऑटो में सवार लोगों को मारने की कोशिश की. दरअसल हंगामा तब हुआ जब कुछ लोग ऑटो में प्रतिबंधित मांस को लेकर जा रहे थे. सूचना मिलने पर करीब 100 लोगों मौके पर पहुंचे और ऑटो को घेर लिया. इसके बाद उसमें सवार लोगों को मारने का प्रयास किया. वहीं भीड़ को काबू में पाने के लिए पुलिस ने 4 राउंड फायरिंग की.
जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग प्रतिबंधित मांस को ऑटो में रखकर शिवहर के मीनापुर बलहा में बिक्री करने के लिए लेकर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में परसौनी थाने के परशुरामपुर चौक के समीप कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई. जिसके बाद मौके पर सैकड़ों की तादाद में लोग जमा हो गए और प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े गए युवक शाह हुसैन की पिटाई शुरू कर दी.
हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने की फायरिंग
वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और हालात बिगड़ता देख लोगों के चंगुल से आरोपी युवक को छुड़ाने की कोशिश की. भीड़ पुलिस की एक भी सुनने को तैयार नहीं थी, युवक को मारने पर उतारू थी. यहां तक की लोगों ने पुलिस बल पर भी हमला बोल दिया. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई. जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा हेतु 4 राउंड फायरिंग की.
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस द्वारा की गई फायरिंग के बाद भीड़ तीतर बितर हो गई. भीड़ हटते ही पहले पुलिस ने आरोपी युवक को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई. वहीं घटना की खबर सुनकर हिन्दू संगठन मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे, इलाके में तनाव है. तनाव को देखते हुए पुलिस कप्तान ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है.

