सीतामढ़ी। जिले के चर्चित मुखिया मुन्ना मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात मोहन बैठा ने पुलिस दबिश के कारण शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमपर्ण कर दिया। मोहन बैठा के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों संगीन मामले दर्ज है। हाल ही में मुखिया मुन्ना मिश्रा की गोली मारकर हत्या मामले में सीतामढ़ी एसपी ने उसपर दबाव बनाना शुरू किया था। बीते कुछ दिन पूर्व न्यायालय के आदेश पर उसके घर की कुर्की की गई थी। इसके बाद वह पुलिस दबिश में खुद से न्यायालय में आत्मसमपर्ण कर दिया। आत्मसमर्पण के पूर्व मोहन बैठा सोशल मीडिया पर लाइव आकर न्यायालय में हाजिर होने की जानकारी दी है।
इसकी पुष्टि सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन ने की है। मालूम हो कि मोहन बैठा सोनबरसा प्रखंड के कचोर पंचायत के मुखिया मुन्ना मिश्रा की गोली मारकर हत्या मामले के अलावा सोनबरसा में राजू कुशवाहा और दो दिन पूर्व शहर में कुख्यात विकाश झा उर्फ कालिया गिरोह से संबंध रखने वाले ऋषि कश्यप उर्फ ऋषि झा को गोली मारकर हत्या मामले में नामजद अभियुक्त है। एसपी ने बताया कि लगातार दबाव के कारण मोहन बैठा ने आत्मसमपर्ण कर दिया है। उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
पूछताछ में पुलिस के समक्ष उसने कई चौकाने वाले खुलासा किया है। पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बापूधाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के बाहर एक आवासीय होटल में सीतामढ़ी का कुख्यात अपराधी मोहन कुमार बैठा ठहरा हुआ है। उसके पास ऑटोमेटिक पिस्टल है। वह बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम होटल के पास पहुंची तो पता चला कि वह बाहर सामान खरीदने निकला है। पुलिस सादे लिबास में चारों तरफ फैल गई। वह जैसे ही होटल के पास पहुंचा कि पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी तलाशी ली गई, तो कमर से पिस्टल व पॉकेट से गोली मिला।
