बिहार में राजनीतिक हलचल तब और तेज हो गई, जब सीएम नीतीश कुमार इस्तीफा दे दिया. 28 जनवरी को सीएम नीतीश राजभवन पहुंचे और आपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. सीएम के इस ऐलान के बाद अब बिहार में नई सरकार का बनाने का रास्ता साफ हो गया है. एक बार फिर नीतीश कुमार बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए के साथ सरकार बनाएंगे और सीएम पद की शपथ लेंगे. इस बीच आरजेडी की तरफ से नीतीश कुमार पर सीधा अटैक किया जा रहा है.
1. नीतीश कुमार और बीजेपी विधायक राज्यपाल से मिलकर 28 जनवरी को नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. वहीं, बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता. साथ ही पूर्व विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है.
2. इस नई सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. जबकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी बिहार में इस बार सीएम नीतीश कुमार के साथ नए चेहरे के साथ काम करेगी.
3. इसका मतलब अब पूरी तरफ से साफ हो गया है कि बिहार में एनडीए के नेतृत्व वाली नई सरकार बनेगी. इससे पहले सीएम आवास पर नीतीश कुमार ने जदयू विधायक दल की बैठक की. इस बैठक में नीतीश कुमार ने इस्तीफे का ऐलान किया. इसके बाद राजभवन से समय वक्त मांगा, फिर राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया.
4. इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की. इस दौरान नीतीश ने कहा कि हमने पार्टी के लोगों की राय को सुनी, इसके बाद हमने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन पर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अभी हम जो पहले गठबंधन को छोड़कर आए थे, तो जिस तरह से लोगों की तरफ से दावा किया जा रहा था. वह अच्छा नहीं लग रहा था. हम आज महागठबंधन से अलग हो गए.
5. नीतीश कुमार शाम 4 बजे लेंगे दोबार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे. सीएम आवास जाकर बीजेपी विधायकों ने समर्थन का पत्र दिया. अब एनडीए की सरकार बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
6. मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार ने सीएम पद से अपना इस्तीफा पीएम मोदी से फोन पर बात करने के बाद दिया.
7. सबसे बड़ी ये की नीतीश कुमार जब राज्यपाल से मिलने राजभवन जा रहे थे, तब सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे. आम तौर पर ऐसा नहीं देखा जाता है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल होने पटना 28 जनवरी को आ सकते हैं.
8. बिहार की राजधानी पटना में सीएम आवास पर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है. इतना ही नहीं चिड़ियाघर से आने वाले रास्ते की बैरिकेडिंग कर दी गई है. पटना में भारी तादाद में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
9. इस बीच राजद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया और लिखा- जब तक सांस बाकी है, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है…
10. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) के साथ लोजपा रामविलास अध्यक्ष चिराग पासवान भी पटना आएंगे. माना जा रहा है कि चिराग पासवान को मना लिया गया है. खबर तो यहां तक है कि जेपी नड्डा करीब पांच घंटे तक बिहार की राजधानी में रहेंगे.