प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार (18 जुलाई) को बिहार और बंगाल दौरे पर जाएंगे. बिहार में पीएम पूर्वी चंपारण जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही 7,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम का कहना है कि बिहार के लिए कल का दिन ऐतिहासिक होने वाला है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा है ‘बिहार की विकास यात्रा में कल 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन-शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा. इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे’.
गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जहां पीएम मोदी के दोपहर में पहुंचने और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मंच साझा करने की उम्मीद है. इसके साथ ही रैली में करीब 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. प्रधानमंत्री का यह राज्य का 53वां दौरा होगा.
10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि रैली स्थल पर जनता के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें लगभग पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से लोगों के आने की संभावना है. जिसे देखते हुए 10,000 बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कस्बे में 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
रेलवे क्षेत्र में बड़ी सौगात
शुरू की जाने वाली विकास परियोजनाओं में से रेलवे से संबंधित परियोजनाएं 5,385 करोड़ रुपए की होंगी. रेलवे के बयान के अनुसार, इसमें 4,079 करोड़ रुपए की लागत से 256 किलोमीटर लंबे दरभंगा-नरकटियागंज और 585 करोड़ रुपए की लागत से दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर लाइनों का दोहरीकरण शामिल है.
बिहार से बंगाल जाएंगे पीएम मोदी
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ही पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. इस दौरान दुर्गापुर में बीजेपी की ओर से आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर वह राज्य के लिए 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री बिहार से दुर्गापुर पहुंचेंगे.
