पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विनय बिहारी एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. अपने क्षेत्र में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यशाला के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस बयान को लेकर आरजेडी और कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने कड़ा ऐतराज जताया है.
वीडियो में विनय बिहारी यह कहते नजर आते हैं कि, ‘कोई बाहर से आया है, कुछ पैसे खर्च कर आधार कार्ड बनवा लिया, फिर भतार कार्ड, फिर जुगाड़ कार्ड.’ यह टिप्पणी सुनकर वहां मौजूद लोग हंसते हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारे में यह बात मजाक नहीं मानी गई. विपक्ष ने इसे महिलाओं का अपमान करार दिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस बयान पर प्रतिक्रिया देने में भी शर्म आती है. यह टिप्पणी केवल महिलाओं को नहीं, बल्कि बिहार की सामाजिक गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है. उन्होंने मांग की कि भाजपा को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए.
राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि विनय बिहारी जैसे वरिष्ठ नेता से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने वोटर और आधार कार्ड को जोड़ते हुए महिलाओं और पुरुषों को जिस प्रकार ‘देहाती भाषा’ में संबोधित किया है, वह बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष को इस विषय पर संवेदनशीलता दिखानी चाहिए.
इस बीच भाजपा की ओर से विधायक का बचाव करते हुए पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि विनय बिहारी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उनका मकसद किसी महिला का अपमान करना नहीं था, बल्कि वह अवैध रूप से देश में बसने वाले बाहरी लोगों की ओर इशारा कर रहे थे, जो फर्जी तरीके से दस्तावेज बनवाते हैं.
बयान के बाद जिस तरह से विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है, उसे देखते हुए यह मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. भाजपा की ओर से स्थिति संभालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन विपक्ष लगातार इस बयान को महिलाओं के सम्मान से जोड़कर देख रहा है.
