सीतामढ़ी। पुनौरा थाने की पुलिस ने 20 अगस्त से लापता ईंट भट्ठा संचालक राजकिशोर ठाकुर को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है। यह बरामदगी गौशाला चौक से की गई है। बरामद किए गए ईंट भट्ठा संचालक बेला थाना क्षेत्र के नरगा गांव निवासी स्व. कुंवर प्रसाद ठाकुर के पुत्र है। वह वर्तमान में पुनौरा थाना क्षेत्र के शांतिनगर तलखापुर में रहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राजकिशोर ठाकुर 20 अगस्त को घर से निकलकर नेपाल चला गया था। इसके बाद से उसका मोबाइल ऑफ था। इससे परिजन परेशान व हैरान थे। उन लोगों को आशंका था कि उनका अपहरण कर लिया है।
परिजन भी उसे तलाशने लगे। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला तो राजकिशोर ठाकुर के पुत्र ने 22 अगस्त को पुनौरा थाने में आवेदन देकर एफआईआर कराई। पुनौरा थाना कांड संख्या 188/25 दर्ज किया गया। एफआईआर कर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई और मोबाइल के टावर लोकेशन ट्रेस करने लगी। लेकिन नेपाल में होने के वजह से मोबाइल ट्रेस नहीं हो पा रही थी। बाद में पुलिस को पता चला कि वह नेपाल में हैं। वहीं रविवार की देर रात उसका मोबाइल ट्रेस किया गया तो लोकेशन गौशाला चौक की मिली। इसके बाद पुलिस तुरंत गौशाला चौक पहुंचकर उसे सफलतापूर्वक बरामद कर लिया। बरामद व्यक्ति को कोर्ट में पेशी के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि पुत्र के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। रविवार की देर रात उसे गौशाला चौक से बरामद किया गया। बरामद के बाद कोर्ट में बयान कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
