पुपरी / सीतामढ़ी : जनकपुर रोड पुपरी रेलवे स्टेशन पर बनाये गये रैक प्वाइंट से जब वाहन शहर की सड़क होकर गुजरती है तब हजारो की आबादी का दम प्रदूषण से फूलने लगता है।पुपरी शहर धूल से महा प्रदूषित शहर हो चुका है। जनकपुर रोड पुपरी रेलवे स्टेशन के बाएं ओर लगी रैक प्वाइंट ने पूरे पुपरी शहर को धूल में तब्दील कर दिया है। रैक प्वाइंट से दिन रात गिट्टी ढुलाई के लिए आने जाने वाली सैकड़ों ट्रैक्टर की आवाजाही से नगर की पहले से ही कमजोर तरीके से बनाई गई अधिकांश सड़कें व नाला पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं। रैक प्वाइंट पर नियम के प्रतिकूल गिट्टी उतारने व ढुलाई के लिए विपरीत है लेकिन अनुमंडल व स्थानीय प्रशासन के नाक के तले यह रैक प्वाइंट संचालित है। घनी आबादी का यह शहर में रैक प्वाइंट व गिट्टी का भंडारण करना नियमानुसार विरुद्ध है लेकिन वर्षो से यह अवैध खेल जारी है,जहां शहर के अधिकांश लोगों की बीमारियों का यह कारण बना हुआ है ।
लोगो ने बताया कि रेल अधिकारियों को शहर के लोगों के द्वारा बार बार शिकायत की जाती है लेकिन अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है,बल्कि बढ़ती जा रही है । सिर्फ यही नही,लोग बताते है कि समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक के अधिकारियों को पुपरी के लोगो की ओर से भी आवेदन दिया जाता रहा है लेकिन वो आवेदन सिर्फ कूड़ा बनकर रह गया है । जनकपुर रोड पुपरी नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि रैक प्वाइंट को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर पूर्व में जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है ।
इन समस्यो को लेकर लोगो का कहना है की जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन का यह रैक प्वाइंट बस एक मुद्दा ही बनकर रह जायेगा लेकिन यहां से यह रैक प्वाइंट कभी स्थानांतरित नही किया जायेगा क्योंकि यह रैक प्वाइंट रेल मंत्रालय के संरक्षण से चल रहा है। और यहां पर संचालित रैक प्वाइंट से रेलवे को एक दिन में मोटी कमाई होती है , तो ऐसे में रेल मंत्रालय इसे कैसे स्थानांतरित करेगा ?
जनकपुर रोड पुपरी का यह क्षेत्र अब नगर निगम से अपग्रेट होकर नगर परिषद बन चुका है और नगर परिषद में होने वाली चुनाव की तैयारी अब बड़े बड़े दिगज करने लगे हैं, जिसमे एक बार फिर से जनकपुर रोड पुपरी के इस रैक प्वाइंट को एक बड़ा मुद्दा बनाया जायेगा और यह बस एक मुद्दा बनकर ही रह जायेगा ?
पुपरी संवाददाता सोनू गिरी