सीतामढ़ी, बिहार । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जारी इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ गुरुवार सुबह सीतामढ़ी पहुंची, जहां देश के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी ने पावन जानकी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने देशवासियों के सुख-समृद्धि तथा जनकल्याण की मंगलकामना की।
राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल तेजस्वी यादव, पप्पू यादव और अन्य विपक्षी नेता भी मौजूद रहे। सुबह लगभग 8:30 बजे उन्होंने सीतामढ़ी के प्रसिद्ध माता जानकी मंदिर में दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जश्न जैसा माहौल बना रहा। राहुल गांधी के स्वागत के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, एवं ट्रैफिक व्यवस्था भी रैली के मद्देनजर बदली गई.
यात्रा की शुरुआत जानकी मंदिर से होने को जानबूझकर प्रतीकात्मक और धार्मिक संदेश देने का प्रयास माना जा रहा है। राहुल गांधी ने पूजा उपरांत यह भी कहा कि “मतदाता अधिकारों की रक्षा हमारा संवैधानिक कर्तव्य है। जो वोट चोरी की साजिशें चल रही हैं, उसके खिलाफ यह यात्रा लोकतांत्रिक आवाज़ उठाने का माध्यम बनेगी”.
बिहार की मिथिला संस्कृति में जानकी मंदिर, माता सीता के जन्मस्थान के रूप में श्रद्धालुओं का केंद्र है; मान्यता है कि माता जानकी के चरणों में गृहस्थ सुख और संतान सुख की कामना पूरी होती है. मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करने की इस परंपरा का पालन राहुल गांधी व तेजस्वी यादव ने किया और अपने राजनीतिक संदेश के साथ जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूजा के बाद राहुल गांधी का काफिला रीगा की ओर रवाना हुआ, जहां रैली व जनसंवाद के कार्यक्रम निर्धारित थे। यहां प्रदेश समेत कई बड़े चेहरे शामिल हुए — प्रियंका गांधी, मुकेश सहनी एवं अन्य नेता मार्ग में जुड़ते रहे.
