पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनका प्रधानमंत्री बनने का सपना बैलून की तरह पहले ही फूट गया है। अब नीतीश कुमार के पास अपनी कोई प्रतिष्ठा नहीं जो उसे बचा सकें। बुधवार को दरभंगा में आरसीपी सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।
आरसीपी सिंह ने जेडीयू और आरजेडी के विलय के पीछे कारण बताते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को कोई जेडीयू में नेता नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि जेडीयू और आरजेडी का विलय हो रहा है। तेजस्वी यादव को खुद नीतीश कुमार आगे बढ़ा रहे हैं।
नीतीश की पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए आरसीपी सिंह ने दावा करते हुए कहा कि आने 2024 के चुनाव में जेडीयू अकेले मैदान में आया तो खाता भी नहीं खुलेगा। नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ आने पर दो-चार में सिमट कर रह जाएंगे। उन्होंने वर्तमान बिहार सरकार के मंत्रिमंडल पर तंज कसते हुए कहा कि यह पहला ऐसा मंत्रिमंडल है, जिसमें तीन-तीन मुख्यमंत्री और उसके दावेदार एक साथ हैं।