गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। स्थानीय डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय और पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन ने शनिवार को परेड का अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण किया और विभिन्न टुकड़ियों को अंतिम निर्देश दिए।
डुमरा मैदान में हुए पूर्वाभ्यास के दौरान जिलाधिकारी ने परेड की सलामी भी ली। मौके पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उप विकास आयुक्त, एसडीओ सदर, एसडीपीओ सदर, समाहर्ता, एनडीसी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, ताकि 26 जनवरी को समारोह शानदार ढंग से संपन्न हो सके।
परेड में ये टुकड़ियां लेंगी भाग
26 जनवरी को पूर्वाह्न 9:00 बजे डुमरा परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वजारोहण के साथ समारोह का शुभारंभ होगा। परेड में निम्नलिखित टुकड़ियां हिस्सा लेंगी:
- जिला सशस्त्र पुलिस
- जिला गृह रक्षा वाहिनी
- सैप (भारतीय प्रादेशिक सेना)
- बी-सैप
- सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)
- महिला बल
- भारत स्काउट्स एंड गाइड्स
- एनसीसी कैडेट्स
- आवासीय विद्यालय राघोपुर बखरी के छात्र
यह परेड न केवल जिले की एकता और अनुशासन को प्रदर्शित करेगी, बल्कि युवाओं को राष्ट्रभक्ति का संदेश भी देगी। जिला प्रशासन ने समारोह को यादगार बनाने के लिए सुरक्षा, स्वागत और अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया है।
जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने निरीक्षण के बाद कहा, “गणतंत्र दिवस हमारे संविधान की आत्मा है। सभी टुकड़ियां पूर्ण उत्साह के साथ तैयार हैं और समारोह भव्य होगा।” पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों का भरोसा दिलाया।

