बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में टिकट बंटवारा विवाद खत्म हो गया है. वीआईपी मुखिया मुकेश सहनी ने अपनी बात भी मनवा ली है. महागठबंधन ने उन्हें सरकार बनने पर डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान भी कर दिया है. इस बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में दूसरा डिप्टी सीएम कांग्रेस से होगा, जिसका ऐलान चुनाव जीतने के बाद होगा.
दरअसल, कांग्रेस का मानना था कि सीएम उम्मीदवार ओबीसी समाज से ही आते हैं. ऐसे में चार डिप्टी सीएम बनाने होंगे, जो सवर्ण, ईबीसी, दलित और मुस्लिम हों. मगर, चुनाव के पहले 4 डिप्टी सीएम की घोषणा से सत्तालोलुप्ता दिखेगी. नहीं किया तो बाकियों में गलत संदेश जाएगा. इसलिए डिप्टी सीएम का ऐलान ही न हो. मगर, मुकेश सहनी सीटें कम लड़ने को तैयार थे, बतौर डिप्टी सीएम अपने नाम के ऐलान पर अड़े थे.
ऐसे में बीच का रास्ता निकाला गया कि तेजस्वी और सहनी के नाम का ऐलान हुआ. साथ ही अन्य समुदाय के एक और डिप्टी सीएम बाद में घोषित होंगे, ये कहकर महागठबंधन ने सवर्ण, मुस्लिम और दलित समाज मे उम्मीद बनी रहे. इसलिए खुद कांग्रेस ने इसकी जिम्मेदारी ली और कांग्रेस के डिप्टी सीएम के ऐलान को टाल दिया.
बिहार का ये चुनावनौजवानों के लिए है
महागठबंधन अपने मुद्दों को निपटाने के साथ ही सत्ता पक्ष पर लगातार हमले भी कर रहा है. इसी कड़ी में सीपीआई (एमएल) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कुछ ज्वलंत मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार का ये चुनावनौजवानों के लिए है, जो नौकरी मांगने पर लाठी खाते हैं. महिलाओं के लिए है, जिन्हें कर्जदार बना दिया गया है. किसानों के लिए है, जिनकी जमीनें छीनी जा रही हैं.ऐसे में हम पूरे देश को आश्वस्त करना चाहेंगे कि बिहार, ये भ्रष्ट सरकार बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
हमने मां गंगा का जल लेकर संकल्प ले लिया था
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने भी सत्ता पक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा,जब से बीजेपी ने हमारी पार्टी को तोड़ा, विधायकों को खरीदा और हमारे साथ धोखा किया,तभी से हमने मां गंगा का जल लेकर संकल्प ले लिया था कि जब तक बीजेपी को तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं.हम मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, बिहार में सरकार बनाएंगे और BJP को यहां से भगाएंगे.

