सीवी रमन टैलेंट सर्च एग्जाम के विजेता हुए सम्मानित
एसआईटी सीतामढ़ी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य के रूप में राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज सीतामढ़ी के प्रधानाचार्य रामनरेश पंडित शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत एसआईटी के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार, अतिथि रामनरेश पंडित, रवि पाठक और एसआईटी के प्राध्यापक डॉ अरुण कुमार, डॉ• राजीव रंजन , डॉ• इरशाद आलम, प्रो •सादिक नईम , प्रो• चंद्रभूषण कुमार यादव , प्रो• निशांत कुमार ,प्रो •सुमित कुमार और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो• आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। एसआईटी की ओर से सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो• डॉ अरुण कुमार ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में सभी को बताया और इसके आयोजन के पीछे के मूल्य उद्देश पर चर्चा किया ।
आगे कार्यक्रम में एसआईटी के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने गोयनका कॉलेज के प्राचार्य रामनरेश पंडित को धन्यवाद देते हुए कहा की जब भी इनके सहयोग की आवश्यकता होती है तब ये सहयोग करते है। आगे सेमिनार में उपस्थित अभिभावकों को एसआईटी के प्राचार्य ने कहा की अगर आपके बच्चे साइंस के फील्ड में करियर बनाना चाहते है , इंजीनियरिंग करना चाहते है तो आप उन्हें जेईई मेंस के परीक्षा का तैयारी करवाइए। आज बिहार सरकार का इंजीनियरिंग कॉलेज पर बहुत ही ज्यादा फोकस है और बिहार में हर जगह हर सरकारी कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो गया है। आप कही प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले बिहार के सरकारी कॉलेज को भी अपने सूची में जरूर रखें। अब शायद ही कोई प्राइवेट कॉलेज होगा कुछ जो टॉप पे है उसको छोर दे तो हमारे कॉलेज का संसाधन और इंफ्रास्ट्रक्चर किसी से कम होगा।
इसके बाद कार्यक्रम में गोयनका कॉलेज के प्राचार्य रामनरेश पंडित ने संबोधित करते हुए अपने साहित्यिक अंदाज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस और महान वैज्ञानिक सीवी रमन पर अपना विचार प्रस्तुत किए।इसके बाद राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के ही भौतिकी के प्राध्यापक रवि पाठक ने महान वैज्ञानिक सीवी रमन के विचारों पर प्रकाश डाला और सीवी रमन थ्योरी और भी अलग अलग वैज्ञानिक थ्योरी पर विस्तार से चर्चा किया।
एसआईटी के प्राचार्य को धन्यवाद देते हुए कहा कहा की पांच सालों से सीतामढ़ी में हू लेकिन ये पहला साल है जब राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सीतामढ़ी में इस तरह के किसी कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला । आगे रवि ने प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने कहा की अगली बार से विज्ञान दिवस पर सीतामढ़ी के स्कूल के बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित कर बुलाइए और यहां के सभी विभागों के प्रैक्टिकल लैब भ्रमण कर उन्हे छोटे-छोटे प्रैक्टिकल कर दिखाइए ताकि उनमें वैज्ञानिक टेंप्रामेंट का डेवलपमेंट हो सके। इस पर प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने हामी भरते हुए कहा की अगले साल जरूर आपके सुझाओं के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सीवी रमन टैलेंट सर्च में चयनित छात्रों को किया गया सम्मानित
सीवी रमन टैलेंट सर्च परीक्षा में चयनित जिले के टॉप तीन छात्रों को पटना में साइंस और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के द्वारा समन्नित किया गया वहीं परीक्षा में चतुर्थ से लेकर दस रैंक तक के बच्चों को एसआईटी में आयोजित कार्यक्रम में एसआईटी के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार और गोयनका कॉलेज के प्राचार्य रामनरेश पंडित, रवि पाठक ने संयुक्त रूप से किया। सम्मानित होने वालों में छात्रों में चौथे स्थान पर आने वाली भव्या झा, पांचवे स्थान पर विश्वजीत लक्ष्मी, छ्ठे स्थान पर आरती कुमारी , सातवे स्थान पर प्रिंस कुमार, आठवें स्थान पर प्रतीक राज , नवें स्थान पर हरिओम कुमार और दसवें स्थान पर सूर्य प्रकाश रहें।
कार्यक्रम के संचालनकर्ता प्रो• अरुण कुमार और प्रो• राजीव रंजन सर रहे और कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो आशीष कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।इसके बाद सभी चयनित छात्रों को एसआईटी कॉलेज के सभी विभागों के प्रैक्टिकल लैब भ्रमण कराया गया और छात्रों ने लैब में उपलब्ध उपकरणों के बारे में प्राध्यापकों से जानकारियां ली।