नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है. मामले में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को भी हिरासत में ले लिया है.
अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला
बता दें कि आज बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल के घर के बाहर लगे बैरिकेड्स को तोड़ दिया. सीएम के घर के बाहर नारेबाजी की गई और सीएम आवास को नुकसान भी पहुंचाया गया.
मनीष सिसोदिया की भाजपा को दो टूक
केजरीवाल के घर पर हुए हमले पर गुस्सा व्यक्त करते हुए सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत से भाजपा बौखला गई है. ये एक सोची समझी साजिश है. मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि उन्हें (अरविंद केजरीवाल) हाथ लगाने की भी कोशिश न करे.’
‘केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है भाजपा’
मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के घर के सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए. भाजपा, केजरीवाल को चुनाव में नहीं हरा पा रही तो उनकी हत्या करवाना चाहती है. इस देश में क्या गुंडे किसी मुख्यमंत्री के गेट तक पहुंच सकते हैं? मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन हत्यारों को पुलिस लेकर गई है. हम कंप्लेन फाइल करेंगे. आज पुलिस की मौजूदगी में भाजपा के गुंडे सीएम अरविंद केजरीवाल के घर तक पहुंच गए हैं.
सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर भी लगाए आरोप
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि हमला करने वालों को पुलिस अरविंद केजरीवाल के घर तक जानबूझकर लेकर गई. बूम बैरियर तोड़ा, इस मामले में वे (भाजपा) लोग खतरनाक खेल, खेल रहे हैं. पॉलिटिक्स तो बहाना है, यह तो सीधे-सीधे क्रिमिनल मामला है. किसी भी सीएम के घर तक क्या गुंडे ऐसे पहुंच सकते हैं?
‘भाजपा घटिया राजनीति पर उतरी’
अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा ने भी भाजपा पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है. पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े. पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए.