सीतामढ़ी। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रस्तावित वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिखा। सोमवार को प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने रुन्नीसैदपुर से लेकर डुमरा हवाई अड्डा, गांधी मैदान, जानकी मंदिर होते हुए बैरगनिया और फुलवरिया घाट तक पूरे मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने बताया कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी की जनसभाएं, पदयात्रा और संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। डुमरा हवाई अड्डा परिसर में 27 अगस्त की रात को वे विश्राम करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था पर खास जोर
यात्रा के मार्ग में जहां भी प्रमुख रोड क्रॉसिंग हैं, वहां प्रशासन की ओर से अस्थायी बैरियर बनाए जा रहे हैं। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवागमन की वैकल्पिक योजनाएं भी तैयार की गई हैं।
डुमरा हवाई अड्डा मैदान, गांधी मैदान और जानकी स्थान जैसे संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी। वहीं, यात्रा मार्ग को भीड़भाड़ से मुक्त रखने के लिए प्रशासन ने निवेदन जारी किया है।
अधिकारियों ने की समीक्षा
स्थल निरीक्षण में एसडीपीओ सदर राजीव कुमार सिंह, एसडीओ सदर आनंद कुमार सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का दल मौजूद रहा।
कांग्रेस संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद, प्रवक्ता प्रमोद निल समेत कई स्थानीय नेता प्रशासन के साथ तैयारियों में सक्रिय रहे। नेतृत्व ने दावा किया कि यात्रा पूरी तरह “शांतिपूर्ण और व्यवस्थित” वातावरण में सम्पन्न होगी।
यात्रा का महत्व
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह यात्रा जन-जागरण और मतदाता अधिकारों को लेकर नई ऊर्जा का संचार करेगी। सीतामढ़ी के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों में यात्रा को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।
