सीतामढ़ी जिलाधिकारी रिची पांडेय आज डुमरा प्रखंड के कांटा चौक स्थित भैरव कोठी पहुंचे, मतदाता सूची विशेष गहन कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने आम मतदाताओं से भी बात की एवं गणना प्रपत्र प्रारूप को कैसे भरना है, इस बारे में विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी के द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई गई। साथ ही आम मतदाताओं के द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
उन्होंने मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आपके मन में जितने भी प्रश्न हैं हमसे पूछ लीजिए परंतु 26 जुलाई के पहले यह फॉर्म भरकर अनिवार्य रूप से जमा कर दीजिए,ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम सूची में छुटे नहीं।उन्होंने बीएलओ से गहन पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली।
जिलाधिकारी कई मतदाताओं से भी बात कर उनका फीडबैक लिया।गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बीएलओ को विहित प्रपत्र भरने में मतदाताओं को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने तथा डोर टू डोर भ्रमण कर शत प्रतिशत गणना प्रपत्र का वितरण पूरी जवाबदेही से ससमय पूरा करने, सही -सही फार्म भरवाने, एक प्रति वापस लेने तथा अपलोडिंग करने में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता नहीं छूटे। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग हर एक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। मतदान केंद्र पर मौजूद कई मतदाताओं से भी उन्होंने आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती हेतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की।मतदाताओं विशेषकर महिला, वृद्ध , दिव्यांग वोटर से बातचीत करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि फार्म भरने की प्रक्रिया सहज एवं सुगम है।
उन्होंने फार्म भरने की विंदुवार जानकारी दी तथा बांछित दस्तावेज के लिए आयोग द्वारा निर्धारित 11 में से किसी एक डोक्युमेंट को संलग्न कर एक प्रति बीएलओ को जमा करने को कहा। उन्होंने मतदाताओं से किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का मूल उद्देश्य शुद्ध , पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने कहा कि मतदाता को किसी भी जानकारी के लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते है।मौके पर एसडीओ सदर आनंद कुमार,उप निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विपिन कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह एवं प्रखंड विकास अधिकारी डुमरा उपस्थित थे
