सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर 9 में गुप्त सूचना पर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जप्त किया करीब सोमवार देर रात्रि 2:00 बजे के करीब गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए लगातार एक्शन में हैं. एक तरफ पुलिस प्रशासन जहां शराब तस्करी को रोकने और शराब पीने वालों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी और लोगों को शराब नहीं पीने के लिए जागरूक भी कर रही है. इसके बावजूद शराब तस्करी से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं.
शराबबंदी पर एक्शन में बिहार पुलिस
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस को खुली छुट दी है. जिसके बाद बिहार पुलिस लगातार एक्शन में है. और भारी मात्रा में शराब बरामद कर रही है. साथ ही शराब तस्करों को भी बड़ी संख्या में गिरफ्तार किया जा रहा है.
इसके साथ ही नीतीश कुमार लोगों को शराब नहीं पीने के लिए जागरुक कर रहे हैं. वो अपने समाज सुधार अभियान यात्रा में भी लोगों से शराब नहीं पीने की अपील कर रहे हैं. साथ ही सीएन ने यात्रा के दौरान यह भी दोहराया है कि बिहार में शराबबंदी को किसी सूरत में वापस नहीं लिया जाएगा. सीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिन्हें शराब से प्रेम है वह बिहार नहीं आएं
बताया जा रहा है कि सीतामढी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर पंचायत वार्ड नंबर 9 एक घर में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने जहां शराब को बरामद कर लिया वहीं एक शराब तस्कर पकड़ाया शराब बरामदगी सीतामढ़ी सीतामढ़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
खबर लिखे जाने तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि कितने कार्टून शराब की बरामद हुई है