सीतामढ़ी में ट्री मैन के नाम से फेमस शिक्षक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक पर ये कार्रवाई अश्लील फोटो वारयल करने की धमकी देने के कारण की गई। आरोप है कि वह अपनी ही कोचिंग की छात्रा को फोटो वायरल करने की धमकी देता था। छात्रा के पिता बिहार पुलिस में सिपाही हैं। कोचिंग में पढ़ने के दौरान सुजीत ने छात्रा के फोटो लिए थे। उसे एडिट कर के उसने अश्लील फोटो बनाए थे। उसी के जरिए वो छात्रा को संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था।
ट्री मैन के नाम से विख्यात सुजीत कुशवाहा (32) दरभंगा जिले के सिंघाचौड़ी गांव का रहने वाला है। जिसे डुमरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिले में सुजीत ने अपनी अगल पहचान बनाकर रखी थी। किसी को ये भरोसा नहीं हो रहा कि सुजीत इस तरह का काम कर सकता। बता दें कि सुजीत को स्थानीय स्तर से लेकर राज्य स्तर का सम्मान मिल चुके हैं।
बिहार पुलिस के सिपाही की बेटी को कर रहा था परेशान
पुलिस को उसके पास से एक मोबाइल मिला। जिसमें छात्रा का अश्लील फोटो मिला है। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा के पिता बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं।
सीतामढ़ी में रहने के दौरान पीड़ित छात्रा अपने भाई के साथ ट्री मैन की कोचिंग में पढ़ने जाती थी। जहां उसका मोबाइल चोरी हो गया। पिता के तबादले के बाद छात्रा अपने परिजनों के साथ पटना चली गयी।रिश्तेदार को फोटो भेज करता था ब्लैकमेल
सीतामढ़ी से जाने के बाद ट्री मैन शिक्षक सुजीत कुमार छात्रा के मोबाइल से अश्लील फोटो बनाकर उसके ही सोशल साइट से छात्रा के रिश्तेदारों को भेज कर ब्लैकमेल करने लगा। साथ ही उससे रुपए की मांग कर रहा था। इसके बाद पूरी घटना की जानकारी परिजन को मिली और परिजन पुलिस को सूचित किया।
पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया। जहां डुमरा थाना पुलिस के द्वारा पूछताछ किया जा रहा है। इस मामले में डुमरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय ने कहा की आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।