बिहार का पूर्णिया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. पूर्णिया एयरपोर्ट से अहमदाबाद के बाद अब कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू करने का ऐलान किया गया है. इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है. यात्री पूर्णिया से कोलकाता के बीच का सफर महज 70 मिनट में पूरा कर सकेंगे. दोनों शहरों के बीच फ्लाइट सुविधा हफ्ते में तीन दिन उपलब्ध रहेगी. 15 सितंबर को एयरपोर्ट जनता को सौंप दिया जाएगा.
पूर्णिया एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगे. पूर्णिया एयरपोर्ट प्रदेश का चौथा एयरपोर्ट होगा. इस एयरपोर्ट की शुरुआत से सीमांचल, सीमावर्ती पश्चिम बंगाल और नेपाल जाने वाले लोगों को फायदा मिलेगा. कुछ दिनों पहले पूर्णिया एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने का ऐलान किया था. अब पूर्णिया से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू करने का ऐलान किया गया है
पूर्णिया से कोलकाता फ्लाइट
इंडिगो एयरलाइंस ने पूर्णिया से कोलकाता के बीच फ्लाइट टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है. मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने बताया कि पूर्णिया और कोलकाता के बीच फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित की जाएगी. इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6ई 7924 दोपहर 12.30 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट से रवाना होगी, जो कि दोपहर 1.40 बजे कोलकाता पहुंचेगी. दोनों शहरों के बीच दूरी महज 70 मिनट में पूरी हो जाएगी.
जानें कितना होगा न्यूनतम किराया
पूर्णिया आने वाली फ्लाइट 2:30 बजे कोलकाता से निकलेगी, जो कि 3.40 बजे पूर्णिया पहुंचेगी. इंडिगो की वापसी की फ्लाइट संख्या 6ई 7925 होगी. इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पूर्णिया-कोलकाता रूट पर फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है. सोमवार यानी 15 सितंबर से फ्लाइट की टिकट भी उपलब्ध दिख रही है. पूर्णिया से कोलकाता का न्यूनतम किराया 3115 रुपये दिख रहा है. पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी.
