सुप्पी। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार वर्षा के कारण बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गयी है। इस कारण जमला गांव के समीप बागमती नदी का कटाव बुधवार को जारी है। बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग के अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र कुमार, कार्यपालक अभियंता भास्कर कुमार, एसडीओ सत्येन्द्र कुमार समेत विशेषज्ञों का टीम बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप बागमती नदी से हो रहे कटाव स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग के अधीक्षण अभियंता में एसडीओ को कनीय अभियंताओं के साथ जमला गांव के समीप कैम्प कर वहां प्रतिनियुक्त अभिकर्ताओं से प्लास्टिक से बने जाल में बालू से भरे बोरियों रकर 24 घंटे कटाव निरोधी कार्य कराने का निर्देश दिया।
हालांकि बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग के अधिकारियों को जमला गांव के कटाव पीड़ित लोगों के आक्रोश का सामना पड़ा। कार्यपालक अभियंता भास्कर कुमार ने जमला के ग्रामीणों को बताया कि यहां बोल्डर से कटाव निरोधी कार्य कराने के लिए जलसंसाधन विभाग द्वारा 13 करोड़ रुपये की स्वीकृति देकर टेण्डर की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। यहां बरसात मौसम के बाद अगले नवम्बर महीने से बोल्डर से कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने जमला के ग्रामीणों को बताया कि यहां प्रतिनियुक्त अभिकर्ताओं द्वारा बालू से बोरियों से युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है। परन्तु यहां पानी की गति इतना तेज है कि बालू से भरे बोरियों को पानी बहाकर ले जा रहे है। इसके बावजूद भी यहां कटाव रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।
