पंजाब के जिला फरीदकोट की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने पैरा मेडिकल भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित कराई थी. इस परीक्षा के लिए कोटकपुरा में बने एक सेंटर में एक लड़की की जगह लड़का पेपर देने आ गया. खास बात यह है कि परीक्षा देने आया लड़का सेंटर पर नवविवाहिता का रूप धरकर आया था.
दरअसल, रविवार को मल्टी परपज हेल्थ वर्कर के 806 पदों तथा अन्य 83 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी. इस परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से फरीदकोट, फिरोजपुर और कोटकपूरा में 26 सेंटर बनाए गए थे. जिनमें 7500 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान फ़रीदकोट के कोटकपुरा शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में बने सेंटर में लड़की बन लड़का का पेपर दे रहा था. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को शक हुआ और प्रशासन ने बॉयोमीट्रिक डिवाइसिस की मदद से इसे पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार, फाजिल्का के गांव ढाणी मुंशी राम निवासी परमजीत कौर पुत्री भजन लाल का यह पेपर था. लेकिन पेपर देने आई लड़की पर जब संदेह हुआ तो पूछताछ की गई. पता चला कि वह लड़की ही नहीं थी, बल्कि लड़का था. इस युवक की पहचान फाजिल्का निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र जगतार सिंह के रूप में हुई. पेपर में बैठने के लिए फर्जी वोटर कार्ड आधार कार्ड भी बनाए थे.
लड़की बने अंग्रेज सिंह के फर्जी दस्तावेज.
यूनिवर्सिटी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और उक्त युवक को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेस के वाइस चांसलर राजीव सूद ने बताया, रविवार को विभिन्न पैरा मेडिकल भर्तियों के लिए पेपर के दौरान कोटकपुरा के एक सेंटर में एक लड़की की जगह लड़का पेपर देने आया था
एग्जाम सेंटर पर नवविवाहिता का रूप धरकर आया अंग्रेज सिंह.
यूनिवर्सिटी को शक हुआ तो बॉयोमीट्रिक डिवाइसेज की मदद से लड़के को पकड़ लिया. इससे पहले भी हमने एक केस पकड़ा था और अब यह नया केस सामने आया है. हमने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी है. आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी. हमने उस दिन का पेपर और उस लड़की का कैंसिल कर दिया है.