दिनांक 8 अगस्त 2025 को मां जानकी मंदिर पुनौरा धाम का शिलान्यास कार्यक्रम निर्धारित है। इसके सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन सीतामढ़ी द्वारा हर स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं और अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आज आयुक्त तिरहुत प्रमंडल श्री राजकुमार ने पुनौरा धाम स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर, भूमि पूजन स्थल, सभा स्थल, हेलीपैड स्थल सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने पदाधिकारियों को कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए समयबद्ध और समुचित तैयारियों के निर्देश दिए ताकि आगंतुकों को कोई असुविधा न हो।
सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और पुलिस व ट्रैफिक अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश देने पर जोर दिया गया। वर्षा से उत्पन्न जल जमाव की स्थिति को देखते हुए नगर आयुक्त को युद्धस्तर पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
आयुक्त ने विद्युत विभाग, पथ निर्माण विभाग, पीएचईडी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम स्थल की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। inspection के दौरान सर्किट हाउस सीतामढ़ी का भी दौरा किया गया। मौके पर जिलाधिकारी श्री रिची पांडे, पुलिस अधीक्षक अमित रंजन एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
इस तरह सभी प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पूर्ण तत्परता के साथ कार्यरत हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि दिन कार्यक्रम के दौरान सब कुछ व्यवस्थित तरीके से चले।
