बिहार के दरभंगा के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गायिका मैथिली ठाकुर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मामले में आरोपी को गुजरात की जामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा की दरभंगा साइबर थाना की पुलिस उसे लाने के लिए रवाना हो गई हैं.
मामले में आरोपी युवक की पहचान पंकज कुमार यादव के नाम से हुई है. वो बहेड़ी थाना के उज्जैना गांव का रहने वाला है. युवक ने शुक्रवार की सुबह ऑफिसियल इंस्टाग्राम नाम के आईडी से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मैथिली ठाकुर का आपत्तिजनक फोटो और रील बनाकर उसने सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल रील पर हुई कार्रवाई
इस रील के वायरल होते ही दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने त्वरित कार्यवाई करते हुए साइबर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. साइबर थानाध्यक्ष के बयान पर शुक्रवार की रात प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई भी शुरू कर दी गई थी.
पुलिस ने इंस्टाग्राम की आईडी का लोकेशन ट्रेस करने के बाद दरभंगा पुलिस ने गुजरात से सम्पर्क किया था. गुजरात की पुलिस को पंकज के बारे में जानकारी दी गई. लोकेशन की जानकारी मिलते ही गुजरात की जामनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की पुष्टि साइबर डीएसपी विपिन बिहारी ने की हैं.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
बताया जाता हैं की पंकज कुमार यादव बहेड़ी थाना क्षेत्र के उजैना गांव का रहने वाला हैं. वह गुजरात की निजी कंपनी में प्राइवेट नौकरी किया करता हैं. वह अभी कुछ दिनों पहले ही दरभंगा अपने पिता के निधन के बाद आया था. आर्थिक तंगी के कारण वह फिर से गुजरात चला गया था.
इस संबंध में साइबर डीएसपी विपिन बिहारी ने बताया की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद उसने इंस्टाग्राम आईडी की जांच के बाद उसे गुजरात की पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया हैं. पुलिस टीम को आरोपी पंकज यादव को लाने के लिए भेजी गई हैं. यहां लाने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

