केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी परियोजना बुलेट ट्रेन अब बिहार से होकर भी गुजरेगी।बिहार-झारखंड होकर प्रस्तावित बुलेट ट्रेन के लिए हाईस्पीड रेलवे ट्रैक बिछाने और उस पर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में भी रेल मंत्रालय से इस संदर्भ का पत्र आ गया है। वाराणसी-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए प्रारंभिक सर्वे का काम पूरा हो चुका है। ट्रेन राजधानी पटना की बजाए गया होकर गुजरेगी।
इन शहरों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाराणसी-हावड़ा के लिए सासाराम, गया, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद के रास्ते हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बिछाई जाएगी, जिस पर सिर्फ बुलेट ट्रेन चलेगी। इस रूट की बुलेट ट्रेन के लिए उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा हुई है। इसी के मद्देनजर गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है। वहीं पटना के साथ बक्सर, आरा, बिहारशरीफ और नवादा को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन का प्रस्ताव दूसरे फेज में आने की उम्मीद है।
फ़िलहाल झारखंड में चल रहा है सर्वे।
जानकारी के अनुसार, गिरिडीह के बगोदर इलाके में सर्वे कार्य पूरा हो गया है और कोडरमा, धनबाद, हजारीबाग समेत ट्रेन के गुजरने वाले अन्य इलाके में सर्वे चल रहा है। बिहार में ट्रेन भगवान बुद्ध एवं भगवान विष्णु की नगरी गया जी को काशी विश्वनाथ से जोड़ेगी।
इसलिए बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को दो प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए इस रूट से चलाया जा रहा है।
पटना से चलाने की उठती रही है मांग।
बता दें कि कोलकाता, पटना और वाराणसी के व्यवसायियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पटना तक विस्तार देने की मांग की थी। बिहार चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल का कहना है कि बुलेट ट्रेन से पटना को जल्दी जोड़ने का फायदा बड़ी आबादी को होगा। इससे राज्य में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। फिलहाल इस रूट के लिए दूसरे फेज में विचार किया जा सकता है।