सीतामढ़ी: मणिपुर के पान मसाला व्यवसाय से 15 लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रंगदारी मांगे जाने में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया गया है पकड़े गए बदमाशों की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी अमर कुमार और बेला सहवाजपुर निवासी निवेश कुमार के रूप में की गई है
इसकी जानकारी सदर अनुमंडल कार्यालय में रविवार को एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 17 मई को मणिपुरी में पान मसाला का व्यवसाय कर रहे रीगा निवासी जितेंद्र कुमार साह से 15 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई। रंगदारी की रकम नहीं देने पर रीगा में रहने वाले व्यवसायी के भाई दिलीप कुमार प्रसाद की हत्या करने की धमकी दी गई। इसके बाद व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में आ गया।
व्यवसायी के भाई ने मामले में 20 मई को रीगा थाने में एफआईआर कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में डीआईयू की टीम को जांच का निर्देश दिया। इसके बाद डीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए मोबाइल धारक अमर कुमार और उसके साथी निवेश कुमार को रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया
पूछताछ में बदमाशों ने रंगदारी मांगे जाने की बात स्वीकार की है एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद डीआईयू की टीम ने तत्परता कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर दोनों बदमाशों के गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है