बिहार के बगहा में वीआईपी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी पर टिकट बेचने का आरोप निषाद समाज के नेताओं ने लगाया है. निषाद समाज के नेताओं का आरोप है कि मुकेश साहनी के पीठ में खंजर घोंपने वाले के साथ वे क्यों गए. जेडीयू एमएलसी भीष्म साहनी ने दावा किया है कि निषाद समाज के साथ ही अति पिछड़ा समाज एकजुटता के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जुड़ा हुआ है.
भीष्म साहनी ने कहा, बिहार में निषाद समाज से नीतीश कुमार ने दो-दो मंत्री बनाने का काम किया है. निषादों के नेता बनने वाले मुकेश साहनी ने निषादों को टिकट न देकर टिकट बेचने का काम किया है. उन्होंने दावा किया है कि आगामी चुनाव में पूरा निषाद समाज एकजुट होकर एनडीए को वोट करेगा. बिहार की जनता 40 की 40 सीट पर NDA को जीत दर्ज कराएगी.’बिहार में 40 सीट के साथ देश में 400 पार’
वाल्मीकि नगर लोकसभा प्रभारी विनय चौधरी नें कहा कि बिहार में 40 सीट के साथ देश में 400 पार कर पीएम मोदी का लक्ष्य हासिल कर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को जनता देश का प्रधानमंत्री बनाने जा रही है. इसका उन्हें पूरा भरोसा है. 3 मई को जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा नामांकन पर्चा दाखिला करेंगे और 25 मई को उन्हें लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा. लिहाजा 4 जून को वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट सें एनडीए जीत का आगाज करेगी.’VIP पार्टी गोपालगंज, झंझारपुर, मोतिहारी सीट पर चुनाव लड़ेगी’
बता दें कि ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी अब इंडिया ब्लॉक में शामिल हो गई है. तेजस्वी यादव ने उनकी पार्टी को लोकसभा की 40 में से तीन सीटें दी हैं. मुकेश सहनी की पार्टी गोपालगंज, झंझारपुर, मोतिहारी सीट पर चुनाव लड़ेगी. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को चुनाव चिन्ह भी मिल गया है. वीआईपी को लोकसभा चुनाव के लिए ‘लेडीज पर्स’ का चुनाव चिन्ह मिला है