सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दिनांक 28-02-2023 को एसआईटी परिसर में खेल का आयोजन किया गया। जिसमें वॉलीबॉल,चेस एवं ,कैरम बोर्ड खेल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन प्राचार्य डॉ• सुनील कुमार के द्वारा किया गया।
प्रो• नीरज कुमार, सहायक प्रध्यापक एवं प्रो• अविनाश कुमार के द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में कुल 70 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिए इस परित्यक्ता का संयोजक प्रोफेसर मनोज कुमार पोद्दार सहायक प्रध्यापक एवं डॉ• शशि कुमार एवं प्रो• धनंजय कुमार प्रतियोगित में छात्रों को कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार, सौरभ कुमार ,सिराजुद्दीन खान, साहिल हुसैन , प्रद्युमन कुमार ,अविनाश कुमार सूरज कुमार एवं विकी कुमार के द्वारा किया गया
प्रो• नीरज कुमार के द्वारा जानकारी दी गई कि बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो शैक्षणिक गतिविधियों या पढ़ाई में अधिक रुचि प्रदर्शित नहीं करते परंतु विभिन्न खेलों और शारीरिक दक्षताओं में इतने तेज तर्रार होते हैं कि किसी प्रतियोगी को अपने सामने टिकने नहीं देते। पढ़ाई के साथ मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल प्रतियोगिता अति आवश्यक है