पटना. पसीने वाली गर्मी से परेशान बिहार वासियों के मन में इस वक्त एक सवाल उठ रहा है कि प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून का प्रवेश कब होगा? भारतीय मौसम विभाग ने मानसून को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं. दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है. अनुकूल मौसमी दशाओं को देखते हुए अगले 48 घंटे में इसके और आगे बढ़ने की संभावना जताई गई है. IMD के ताजा मौसम पूर्वानुमान में अगले 2 दिनों में मानसून के पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना जताई गई है. पूरे क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून को लेकर अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. मौसम विज्ञानियों ने बिहार के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. बता दें कि मौसम विभााग ने 12 जून के आसपास बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रवेश करने की उम्मीद जताई है.
दक्षिण-पश्चिम मानसून भारतीय उपमाद्वीप में सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग ने अपने ताजा वेदर बुलेटिन में मानसून के दक्षिण और पश्चिम भारत में और आगे बढ़ने की बात कही है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में भी मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है. अनुकूल मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए मानसून के कई नए इलाकों में सक्रिय होने की संभावना जताई गई है. वहीं, मौसम विज्ञानियों ने 12 जून के आसपास मानसून के बिहार में प्रवेश करने की उम्मीद जताई है. मानसून के चलते होने वाली बारिश भारतीय कृषि के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. मानसून का सामान्य रहना फसलों के लिए काफी उपयोगी होता है. मानसून के समाान्य से कम रहने से कृषि क्षेत्र को काफी नुकसान होता है.
अधिकतम तापमान सामान्य मानसून के बिहार में प्रवेश करने की आस लगाए बैठे लोगों को फिलहाल गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. पसीने वाली गर्मी से परेशानी और बढ़ गई है. हालांकि, पिछले एक-दो दिनों से तेज पुरवाई हवा चलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. इन सबके बीच मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में अधिकतम तापमान सामानय रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में कहीं- कहीं अधिकतम 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई. इससे संबंधित इलाकों के लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तर बिहार के सीमाई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है. वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उत्तर बिहार के अन्य जिलों में भी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बारिश होने के बाद ही गर्मी से राहत मिल सकती है.