सीतामढ़ी । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक आईपीएस डा. एसएल थाउसेन गुरुवार को सीतामढ़ी पहुंचे। भारत-नेपाल सीमा पर मौजूदा हालात की जानकारी ली। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बीओपी इंदरवा, रामनगरा, कन्हौली एवं सोनबरसा भी गए। सोनबरसा- मलंगवा ट्रेड एंड ट्रांजिट रूट का जायजा लिया। एपीएफ नेपाल के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात की।
सैनिक सम्मेलन, जवानों के साथ बड़ा खाना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में न केवल शामिल हुए बल्कि, खुद को हर एक कार्यक्रम से जोड़ा, जवानों के बीच जाकर उनका मार्गदर्शन, उत्साहवर्धन और मनोबल बढ़ाया। महानिदेशक ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए पौधे भी लगाए।
सीमा चौकी सोनबरसा में रात्रि विश्राम के पश्चात सीमांत मुख्यालय एसएसबी पटना के लिए प्रस्थान कर गए। एसएसबी के निदेशक के साथ सीमांत मुख्यालय एसएसबी पटना के महानिरीक्षक पंकज कुमार दाराद (आईपीएस), क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर के उपमहानिरीक्षक के रंजीत, बल मुख्यालय के उप महानिरीक्षक राकेश कुमार, 20वीं बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार,
51वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राजन कुमार श्रीवास्तव, डीएम सीतामढी मनेश कुमार मीणा, एसपी सीतामढ़ी हर किशोर राय, 51वीं बटालियन के उप कमांडेंट अवनीश चौबे व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सोनबरसा सरकारी हाट में पक्का निर्माण कर कब्जा, सीओ ने लगाई रोक
स्रोत दैनिक जागरण