राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू परिवार से बेदखल किए गए तेज प्रताप यादव को क्या अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सहारा देंगे? तेज प्रताप बुधवार को अचानक समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंच गए, इसके बाद बिहार के सियासी गलियारों में ये अटकलें लगाई जाने लगी हैं। पटना स्थित सपा के प्रदेश कार्यालय में तेज प्रताप लगभग एक घंटे तक रहे। पिछले दिनों उनकी अखिलेश से वीडियो कॉल पर बात भी हुई थी।
समाजवादी पार्टी के बिहार मीडिया प्रभारी राजेश सिंह सहित अन्य नेताओं ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का सपा प्रदेश कार्यालय में स्वागत किया। सपा नेता राजेश ने कहा कि तेज प्रताप पार्टी दफ्तर में एक घंटे तक रुके, उन्होंने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।
इस बीच तेज प्रताप के सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के कयास गाए जाने लगे हैं। हालांकि उनका अगला कदम क्या होगा, इस पर तेज प्रताप ने कोई खुलासा नहीं किया। वह वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय उतरने का ऐलान पहले कर चुके हैं।
