सीतामढी: पुनौरा थाना के खैरवा पानी टंकी के समीप रविवार को सुबह कुछ लोगों ने पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद में एक युवक की चाकू गोदकर कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गोपनाथपुर निवासी दिलीप कुमार यादव के 22 वर्ष के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने गौशाला चौक पर बस बल्ले से घेरकर जाम करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक जाम रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बूझाकर जाम हटाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के पिता ने कहा कि पैसा के लेनदेन को लेकर विवाद व मारपीट हुआ था। जिसमें गोपनाथपुर निवासी उमेश कुमार के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार शामिल है। पुरुषोतम व उसके सहयोगियों ने मेरे पुत्र को चाकू गोदकर हत्या कर दी है। पुनौरा थाना अध्यक्ष रामनिवास कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले चार-पांच युवकों के साथ मनीष कुमार का विवाद हुआ था। जिसमें लाठी डंडे के साथ मारपीट किया गया था। उनलोगों को समझा बूझकर झगड़े को समाप्त कराया गया था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में पुलिस कार्रवाई कर रही है। स्थानीय लोगोंे की माने तो पांच लोग ने उसे बेरहमी से घसीटते हुए मारपीट की और सीने पर चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद वो खून से लथपथ हो गया।
हमले के बाद अपराधी वहां से भाग निकले। घटनास्थल पर तड़प तड़प कर युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन करने लगे हालांकि पुलिस ने लोगों समझा बूझकर शांत कराया लिया। वहीं पुलिस लाश को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव को स्वजनों को सौंप दिया है। परिवार के लोगों ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर के रामेश्वर सिंह महाविद्यालय से स्नातक तृतीय खंड में पढ़ाई करता था।