लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के आगामी 4 सितंबर को मुजफ्फरपुर में होने वाले प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समस्तीपुर जिले के कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हुए हैं। सम्मेलन की तैयारी का जायजा लेने के लिए सांसद शांभवी चौधरी समस्तीपुर पहुँची और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।पत्रकारों से बातचीत में सांसद शांभवी ने कहा कि यह सम्मेलन पहले उपराष्ट्रपति चुनाव के कारण स्थगित किया गया था, जिसे अब पुनः आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह है और सम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस-राजद के मंच से अपमानित किए जाने के सवाल पर सांसद शांभवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, राजनीतिक आलोचना कीजिए, लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल विपक्ष की मानसिकता और संस्कार को दर्शाता है। प्रधानमंत्री की माँ को गाली देना सिर्फ उनकी माँ का अपमान नहीं बल्कि देश की हर माँ, बहन और बेटी का अपमान है। राजनीति में इस तरह की भाषा से सिर्फ नीचता का स्तर बढ़ेगा। एनडीए हमेशा महिलाओं के सम्मान और अधिकार के लिए आवाज उठाएगी।
वहीं राहुल गांधी के हालिया बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा की, पहले एटम बम छोड़ा था, कोई असर नहीं हुआ। अब जो हाइड्रोजन बम की बात कर रहे हैं, वो भी फुस्स पटाखा साबित होगा। राहुल गांधी की बातें दिवाली की उस फुलझड़ी जैसी हैं जो जलती ही नहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। शांभवी बोलीं की शायद राहुल गांधी पहली बार बिहार घूमे होंगे और नीतीश कुमार के विकास कार्यों को देखा होगा। अगर उनमें थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें विपक्ष के लिए वोट नहीं मांगना चाहिए। बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए के साथ है। वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए शांभवी ने कहा कि महागठबंधन का कोई भी मुख्यमंत्री चेहरा हो, उसकी हार तय है।
