बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिलाधिकारी रिची पांडेय और पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने गुरुवार को सुरसंड प्रखंड के भिट्ठा मोड़ स्थित इंडो–नेपाल बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसएसबी (सीमा सुरक्षा बल) के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में सीमा क्षेत्र में आवागमन, सुरक्षा व्यवस्था, संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी और सीमापार तस्करी नियंत्रण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमा क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जाए और शराब, ड्रग्स, नकदी एवं मानव तस्करी जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए संयुक्त टीम द्वारा सघन अभियान चलाया जाए।
डीएम श्री रिची पांडेय ने सीमावर्ती इलाकों में डॉग स्क्वायड टीम की सक्रियता बढ़ाने, ब्रेथ एनालाइजर की अनिवार्य जांच व्यवस्था सुनिश्चित करने, तथा शराब माफियाओं पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। एसपी श्री अमित रंजन ने कहा कि नो–मैन्स लैंड क्षेत्र में पैदल गश्त और वाहन जांच आवृत्ति को बढ़ाया जाए ताकि किसी भी अवांछित तत्व की गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण रखा जा सके।
निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों ने सुरसंड थाना का भी दौरा किया और वहाँ स्थित कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता, सतर्कता और संवेदनशीलता बनाए रखने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही अधिकारियों ने एसएसटी (Static Surveillance Team) चेक पोस्टों का भी निरीक्षण किया और वहाँ की सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था का जायज़ा लिया।
अंत में डीएम एवं एसपी ने कहा कि सीमावर्ती जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभागीय टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे समन्वय बनाकर चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएँ।

