दूल्हा तैयार था. बाराती भी तैयार थे. मगर तभी एक फोन आया. ये फोन था दूल्हे के होने वाले ससुर का. उनका फोन सुनते ही दूल्हे के होश फाख्ता हो गए. पता चला दुल्हन तो भाग गई है. फिर ससुर जी ने दूल्हे को ऑफर दिया कि वो उनकी छोटी बेटी से शादी कर ले. दूल्हा भी मान गया क्योंकि सवाल था दो परिवारों की इज्जत का. फिर बारात आई और दूल्हा अपनी होने वाली साली से शादी कर उसे ससुराल लाया. हैरान कर देने वाला ये मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का है.
जानकारी के मुताबिक, यहां एक गांव में शादी का प्रोग्राम था. मगर मेहंदी की रस्म होते ही दुल्हन गायब हो गई. परिवार वाले दुल्हन को ढूंढते रहे, मगर वो कहीं नहीं मिली. इस घटना ने परिवार को पूरी तरह से हिला कर रख दिया. फिर परिवार की प्रतिष्ठा बचाने की खातिर दुल्हन की छोटी बहन सामने आई. उसने दूल्हे से शादी कर ली.
परिवार के अनुसार, मेहंदी लगवाने के बाद दुल्हन अपने कमरे में कपड़े बदलने गई, लेकिन वापस नहीं लौटी. दुल्हन के गायब होने की खबर आग की तरह फैल गई. परिजनों ने सभी जगह दुल्हन को ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिला. रातभर खोजने के बाद भी उसका पता नहीं चला तो परिजन चिंता में पड़ गए. उन्हें बेटी के गायब होने की टेंशन तो थी ही. मगर ये बात भी दिमाग में घूम रही थी कि इससे समाज में उनकी क्या इज्जत रहेगी.
छोटी बेटी शादी के लिए मान गई
इधर बारात पहुंचने वाली थी. दूल्हे के परिवार को इसकी भनक तक नहीं थी. शादी का मुहूर्त भी पास आ रहा था. दुल्हन का कहीं अता-पता नहीं चला था. अब इस परिवार पर संकट खड़ा हो गया कि आखिर शादी कैसे हो? तब घर और गांव के बड़े-बुजुर्गों ने बैठ कर काफी सोच-विचार के बाद एक फैसला लिया. परिवार ने तय किया कि बड़ी बेटी की जगह छोटी बहन की शादी दूल्हे से करवा दी जाए. परिवार की इज्जत की खातिर छोटी बेटी मान गई. यह प्रस्ताव दूल्हा पक्ष के सामने रखा गया. सारा मामला जानने के बाद दूल्हा और उसके परिवार ने भी कोई बखेड़ा खड़े किये बिना इस शादी के लिए अपनी सहमति दे दी.
हर कहीं हो रही इस शादी की चर्चा
इसके बाद छोटी बहन दुल्हन बनी और उसी मुहूर्त पर पूरे रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर विवाह कराया गया. परिवार ने इसे सामाजिक मान-सम्मान और पहले से तय रिश्तेदारी को निभाने का निर्णय बताया. गांव में इस घटना की चर्चाएं पूरी रात चलती रहीं. फिलहाल यह अनोखी शादी सोशल मीडिया और स्थानीय चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है.

