डुमरा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में समाज कल्याण विभाग सामाजिक सुरक्षा निदेशालय पटना के निर्देश के आलोक में डीएम प्रतिभा रानी के आदेश के आलोक में बीडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में ई-केवाईसी के लिए शुक्रवार को शिविर लगाकर पात्रता रखने वाले लाभुक का ईकेवाईसी कराया गया। बीडीओ ने बताया है कि यह कार्य आज शनिवार को भी सभी पंचायत में संपन्न कराया जाएगा।
इसके लिए सभी पंचायतों मकसूदपुर कररिया, श्यामपुर, नयागांव पश्चिमी, नयागांव पूर्वी, रोहुआ, मोहम्मदपुर कटसरी, फुलकाहां व जहांगीरपुर में कर्मी को लगाया गया है। ताकि ई-केवाईसी का कार्य सही से संपन्न कराया जा सके। साथ ही लाभुकों को कोई परेशानी न हो। दो दिनों तक शिविर लगाकर योग्यता रखने वाले लाभुक ई-केवाईसी कराया जा रहा है। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि से मिलकर पात्र लाभुकों को प्रेरित करेंगे, ताकि राशन, पेंशन, किसान आईसीडीएस, बैंक खाता, मनरेगा जॉब कार्ड आदि से लाभान्वित पात्र लाभुक अपना ई-केवाईसी करना सुनिश्चित कर सके।

