सीतामढ़ी के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अवैध मुद्रा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कन्हवा बॉर्डर क्षेत्र में एसएसबी ने एक युवक को 49 लाख नेपाली रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
यह कार्रवाई 16 जनवरी को सीमा स्तंभ संख्या 313/4(17) के समीप की गई। एसएसबी के जवान नियमित गश्ती और चेकिंग ड्यूटी पर थे, तभी भारतीय क्षेत्र की ओर से आ रहे एक बाइक सवार की गतिविधि संदिग्ध लगी। जवानों ने बाइक को रोककर तलाशी ली।
बाइक की डिक्की और बैग से नेपाली मुद्रा बरामद
तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की और साथ लाए गए बैग से भारी मात्रा में नेपाली मुद्रा बरामद हुई। गिनती करने पर कुल 49 लाख नेपाली रुपये पाए गए। गिरफ्तार युवक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के बेहड़रिया गांव निवासी 30 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
कूरियर के रूप में एक जगह से दूसरे स्थान ले जा रहे पैसा
प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह यह रकम कूरियर के रूप में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने जा रहा था। हालांकि, वह किसके कहने पर और किसे यह राशि पहुंचाई जानी थी, इस संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए आगे की जांच जारी है।
एसएसबी मादक पदार्थ को रोकने के लिए चला रही अभियान
एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर अवैध मुद्रा, मादक पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई। बरामद नेपाली मुद्रा और बाइक को जब्त कर आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए बेला थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
बेला थाना पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर ली है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध कारोबार के पीछे कौन लोग शामिल हैं और क्या इसका संबंध किसी बड़े तस्करी गिरोह से है।

