सुरसंड। थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने चोरी की दो बाइक को जब्त करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये दीपक कुमार, प्रवीण कुमार और चंदन कुमार उक्त गांव के ही राधामोहन महतो, बिलट महतो व महेंद्र राय का पुत्र है। पूछताछ में गिरफ्तार उक्त तीनों युवकों ने बताया कि चोरी की दोनों बाइक को नेपाल में बेचने का प्रयास कर रहे थे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बाइक व एक अनिबंधित बाइक को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में एसआई रामलगन यादव के बयान पर आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।