बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला है. प्रतिदिन झमाझम बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को भी उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बरसात होने के आसार जताए हैं. साथ ही 25 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
खेती के लिए यह है अमृत वर्षा
आइएमडी पटना (IMD) के मुताबिक अच्छी बारिश के लिए जरूरी ट्रफ लाइन बिहार पर मेहरबान है. उत्तरी और दक्षिणी बिहार में यह ट्रफ लाइन लगातार आ और जा रही है. आइएमडी पटना के क्षेत्रीय निदेशक विवेक सिन्हा ने कहा कि बारिश का विस्तार पूरे प्रदेश में है. इससे प्रदेश में बारिश की कमी काफी हद तक पूरी हो जायेगी. फिलहाल प्रदेश की खेती के लिए यह बारिश अमृत साबित होगी
कई जिलों में भारी बारिश
पटना मौसम केंद्र के मुताबिक शनिवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर जिले में झमाझम बारिश होने के आसार है. इसके अलावा पूरे बिहार में कहीं-कहीं छिटपुट पानी गिर सकता है.
मौसम हुआ सुहाना
बता दें कि शुक्रवार को भी पटना समेत सूबे के दर्जनभर जिलों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया. सबसे अधिक भागलपुर में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सहरसा के अगवानपुर, जीरादोई, बांका, मोतिहारी, सबौर, गया, कैमूर, रोहतास, वाल्मीकि नगर समेत अन्य जगहों पर भी बरसात हुई. वहीं, आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के चलते प्रदेश का उच्चतम तापमान 32 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. इस सीजन में यह बारिश सामान्य या सामान्य से कम है