केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी बिहार दौरे को लेकर सत्तारूढ़ महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. रविवार, 2 अक्टूबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव ने अमित शाह पर तंज कसा. तेज प्रताप ने यहां तक कह दिया कि अमित शाह आरजेडी जॉइन करने के लिए बिहार आ रहे हैं. उधर, बीजेपी की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
अमित शाह के बिहार दौरे से पहले ही बवाल
रविवार को गांधी जयंती के मौके पर नीतीश कुमार महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने अमित शाह पर तंज कस दिया. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री पर व्यंग्य करते हुए कहा,
अमित शाह ने हाल ही में बिहार में दो दिन का दौरा किया था. अब वो आगामी 11 अक्टूबर को फिर बिहार लौटेंगे. उस दिन समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण का जन्मदिन है. इस मौके पर अमित शाह सारण जिला स्थित जेपी के गांव सिताब दियारा जाएंगे. इसी को लेकर सीएम नीतीश ने केंद्रीय गृह मंत्री पर टिप्पणी की है.
इसके पहले 23 सितंबर को अमित शाह सीमांचल के दौरे पर थे. तो बारी उनकी भी थी. उन्होंने नीतीश कुमार पर मौक़ापरस्ती का आरोप लगाया. और कहा था,
अब अमित शाह के दूसरे दौरे का ऐलान हुआ तो नीतीश कुमार की बारी आई. उन्होंने भी अपनी बात कह दी. फिर जवाब दिया पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने. कहा कि अगर केंद्रीय गृह मंत्री बिहार आएंगे तो क्या नीतीश कुमार से पासपोर्ट चाहिए?
दूसरी ओर तेज प्रताप ने अमित शाह का मजाक उड़ाते हुए उन्हें आरजेडी जॉइन करने की सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि अमित शाह को बिहार पसंद आ गया है, इसलिए वो बार-बार राज्य का दौरा कर रहे हैं. तेज प्रताप ने व्यंग्य करते हुए कहा, “अमित शाह बीजेपी छोड़ने के बाद आरजेडी में शामिल होंगे. बिहार में अमित शाह को कुछ नहीं मिलेगा.” उन्होंने ये भी कहा कि बिहार आने के पीछे उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ आरजेडी जॉइन करना है.