सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा के सीमरा स्थित पुलिस केन्द्र के आनंद भवन में मंगलवार को नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के समारोह आयोजित की गई। बिहार सरकार द्वारा राज्यभर में 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने की प्रक्रिया के तहत सीतामढ़ी जिला बल के लिए अनुशंसित 445 सिपाहियों को भव्य समारोह में नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर जिले भर के पुलिस अधिकारियों एवं नवचयनित सिपाहियों के परिजनों की उपस्थिति से आयोजन स्थल गूंज उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने की। उनके साथ वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) सहित अन्य वरीय पदाधिकारी भी मंच पर उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने सभी नवचयनित सिपाहियों को कर्तव्यपरायणता, अनुशासन, निष्ठा और जनसेवा की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा न केवल एक पेशा है, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने का अवसर भी है। पुलिस अधिकारियों ने सिपाहियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार से दूर रहकर ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प दिलाया। नवनियुक्त सिपाहियों के चेहरों पर खुशी और उत्साह झलकता दिखा। उन्होंने कहा कि वे समाज की सेवा और राज्य की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। कार्यक्रम का समापन सभी अधिकारियों द्वारा चयनित सिपाहियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देकर किया गया।
