सीतामढ़ी जिले के मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना जल्द साकार होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश के आलोक में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 16 जुलाई तक आवेदन प्राप्त किया जाएगा। बिहार राज्य विद्यालय लिपिक (नियुक्ति सेवाशर्त एवं अनुशासनिक कार्रवाई) संवर्ग नियमावली 2025 एवं बिहार राज्य परिचारी (नियुक्ति सेवाशर्त एवं अनुशासनिक कार्रवाई) संवर्ग नियमावली 2025 के तहत अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हाेगी। नियुक्ति का शिड्यूल जारी: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा अनुकंपा पर नियुक्ति का शिड्यूल जारी कर दिया गया है।
इसके तहत 16 जुलाई तक डीईओ कार्यालय में प्राप्त आवेदन के आलोक में 17 से 21 जुलाई तक औपबंधिक मेधा सूची तैयार की जाएगी। 22 जुलाई को औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित कर 23 से 25 तक आपत्ति आवेदन लिया जाएगा। 26 से 28 जुलाई तक आपत्तियों का निराकरण कर 29 जुलाई को अंतिम मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी। मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान व सत्यापन 30 व 31 जुलाई को किया जाएगा। एक अगस्त को अनुकंपा समिति के समक्ष सभी आवेदनों को नियुक्ति के विचार के लिए रखा जाएगा। चार अगस्त को अनुकंपा समिति द्वारा नियुक्ति को अनुशंसा की जाएगी। छह अगस्त को अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। आवेदन के साथ ये प्रमाण पत्र जरूरी: डीईओ राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन लेने के लिए कर्मियों को जिम्मेवारी दी है। उन्होंने स्थापना कार्यालय के लिपिक संजय कुमार के देखरेख में डीईओ कार्यालय में लिपिक चंदन कुमार को आवेदन लेने के लिए अधिकृत किया है। साथ ही कहा है कि आवेदक को मूल विहित प्रपत्र में आवेदन देना है।
आवेदन के साथ मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों का मृत्यु प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति, सेवा पुस्तिका, पेंशन बुक (जिस पर लागू हो) पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र, आवासीय, आय, चरित्र प्रमाण पत्र, अनियोजन प्रमाण पत्र तथा सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों का स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति, कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा जारी शपथ पत्र, संबंधित मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी के पत्नी अथवा पति द्वारा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा जारी इस आशय का शपथ पत्र,जिसमें आवेदक के अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के समर्थन का उल्लेख हो। बालिग सदस्य का कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा जारी शपथ पत्र आदि प्रमाण पत्रों का स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना जरूरी है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी डीईओ कार्यालय से ले सकते हैं।
