बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान जगह-जगह नकलची और फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए। अररिया में दोस्त के बदले परीक्षा दे रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया। वहीं किशनगंज में ‘मुन्ना भाई’ बनकर पेपर देने बैठे दो फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। पूर्णिया में परीक्षा के दौरान नकल करने के आरोप में सीतामढ़ी के दो परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
किशनगंज में केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में जिला मुख्यालय के केंद्र में आए दो फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी सागर कुमार ने इसकी पुष्टि की है। गिरफ्तार युवकों का नाम सौर बाजार निवासी गुड्डू कुमार और सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर निवासी आदित्य राज है। गुड्डू चकला उत्क्रमित विद्यालय स्थित सेंटर पर सोनू कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। वहीं, आदित्य जगन्नाथ स्कूल केंद्र पर शत्रुघ्न कुमार की जगह पेपर दे रहा था। दोनों बायोमैट्रिक जांच के दौरान पकड़े गए।
दोस्त के बदले परीक्षा देने आया, साइन मैच नहीं हुआ तो पकड़ा गया
अररिया के जीरोमाइल स्थित अलश्मस मिल्लिया डिग्री कॉलेज सेंटर पर सिपाही भर्ती परीक्षा में पुलिस ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया। उसका नाम राजेश कुमार यादव है, वह भागलपुर जिले के सुल्तानगंज का रहने वाला है। वह भागलपुर के तिलकपुर निवासी अपने दोस्त जय कुमार के बदले पेपर देने आया था। परीक्षा केंद्र पर जब उसका साइन मैच नहीं हुआ, तो उसे हिरासत में ले लिया गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
परीक्षा में ताक-झांक करते दो नकलची धराए
पूर्णिया में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ताक-झांक करते सीतामढ़ी के दो नकलचियों को वीक्षक ने पकड़ लिया। उन्हें मरंगा थाना पुलिस को सौंप दिया गया। अभ्यर्थियों की पहचान सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना के लछमिनिया निवासी रोहित कुमार चौधरी एवं कन्हौली थाना के बसैहिया निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई है। वीक्षक ने उन्हें परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा था। मरंगा थाना के अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत ने बताया कि परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
